सारण। जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग की
पुलिस के अनुसार हथियार बरामदगी के लिए सारण पुलिस की टीम रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा इलाके में पहुंची थी। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज
घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों पर पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपहरण की कोशिश की थी
पुलिस के मुताबिक ये वही अपराधी हैं जिन्होंने बुधवार रात छपरा के चर्चित चिकित्सक डॉ. सजल कुमार के अपहरण की कोशिश की थी। उस घटना में अपराधियों ने डॉक्टर को जबरन कार में बैठाकर अगवा किया था। हालांकि भागने के दौरान अपराधियों की गाड़ी एक पोल से टकरा गई, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस अफरातफरी के बीच डॉ. सजल कुमार किसी तरह बदमाशों की पकड़ से निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई।
पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
डॉ. सजल कुमार कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर के संचालक हैं और नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए अब तक इस किडनैपिंग मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे अपहरण कांड की साजिश और फरार आरोपियों की पहचान की जा सके। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को सहयोग करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



