बिहार। आरा-छपरा फोरलेन पथ पर कोइलवर पुल के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर व खलासी केबिन में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक ड्राइवर छत्रपाल (54), निवासी संभल जिला (उत्तर प्रदेश) की मौत हो चुकी थी।
घायल खलासी का बयान
घायल खलासी मकसूद अली (53), निवासी रामपुर (यूपी) को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। मकसूद ने बताया कि वे पटना से मुंबई की ओर कंटेनर लेकर जा रहे थे। मनभावन-छपरा मोड़ के पास आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे आगे बालू लदे ट्रक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा और उनका कंटेनर पीछे से टकरा गया।
मृतक का परिवार
मृतक छत्रपाल के परिवार में पत्नी माया देवी, एक बेटा प्रदीप और छह बेटियां हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
आरा-मोहनिया फोरलेन पर कई वाहन टकराए
दूसरी घटना आरा-मोहनिया फोरलेन के शिवजी पोखरा मार्ग ओवरब्रिज पर हुई जहां घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। पहले से खड़े पंचर ट्रक में मिनी ट्रक ने टक्कर मारी जिसके बाद दो कारें भी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस हादसे में छह लोग घायल हुए।
मोकामा में ट्रकों की टक्कर
वहीं पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर दो ट्रक और एक हाइवा की टक्कर हो गई। दो चालकों के पैर टूट गए और दो खलासी घायल हुए। पुलिस ने क्रेन से वाहन हटाकर यातायात बहाल कराया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



