अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास/सासाराम। बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड के साथ अब घने कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को सासाराम समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे रहे कि दिन चढ़ने के बावजूद धूप नहीं निकली और सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा।

सड़कों पर रफ्तार थमी

कोहरे के कारण शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। दृश्यता घटकर 20 मीटर से भी कम हो गई जिससे वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। ठंड और कोहरे की वजह से सुबह के समय आम जनजीवन भी सुस्त नजर आया।

कोहरे में खोया ऐतिहासिक मकबरा

घने कोहरे का असर सासाराम के ऐतिहासिक स्थल शेरशाह सूरी के मकबरे पर भी साफ दिखाई दिया। पूरा परिसर कोहरे की चादर में लिपटा रहा और पर्यटकों की संख्या भी काफी कम रही। मकबरे का विहंगम दृश्य कुहासे में ओझल हो गया जिससे वहां पहुंचे सैलानियों को निराशा हाथ लगी।

पर्यटकों की परेशानी

बिक्रमगंज से मकबरा देखने आई रौनक कुमारी ने बताया कि ठंड और कुहासे के कारण घूमने में दिक्कत हो रही है। दिनारा की अंजू कुमारी ने कहा कि आने-जाने में परेशानी के साथ ही सुनसान माहौल के कारण भ्रमण का आनंद नहीं मिल पाया। वहीं अरवल से आए अक्षय कुमार ने बताया कि कोहरा और बढ़ी ठंड ने उनकी यात्रा को प्रभावित किया। झारखंड से खेल प्रतियोगिता के सिलसिले में सासाराम पहुंचे दिनेश कुमार ने भी माना कि मकबरे की भव्यता कोहरे के कारण ठीक से देखने को नहीं मिली।