कोहरे और धुंध से बनी स्मॉग की घनी चादर ने सोमवार को दिल्ली की रफ्तार धीमी कर दी। दृश्यता के कम होने से न केवल उड़ानें, बल्कि ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य तक गिरने के कारण 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच उड़ानों को डायवर्ट कर दूसरे शहरों में उतारा गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 131 प्रस्थान (Departure) और 97 आगमन (Arrival) शामिल हैं। सुबह के समय अत्यंत कम विजिबिलिटी के कारण रनवे ऑपरेशंस प्रभावित हुए, जिससे पूरे दिन का फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित रहा। कोहरे का असर दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी भारत के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी देखा गया।

दिल्ली एयरपोर्ट ने शाम लगभग 4 बजे जारी बयान में कहा कि रनवे की विजिबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उड़ान संचालन सामान्य होने की प्रक्रिया में है। हालांकि, कुछ आने-जाने वाली उड़ानों में अब भी देरी की संभावना बनी हुई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दोपहर 2 बजे भी विजिबिलिटी में सुधार की जानकारी दी गई थी, लेकिन सुबह के घने कोहरे का असर पूरे दिन देखा गया और रनवे ऑपरेशंस प्रभावित रहे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर का दौरा कर रियल-टाइम स्थिति की समीक्षा की। मंत्रालय और एयरलाइंस ने स्पष्ट किया कि कोहरे जैसी मौसमी परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कई उड़ानों का पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि देरी से हुई उड़ानों की कतार के चलते संचालन को पूरी तरह सामान्य होने में समय लग रहा है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि लगातार करें और आवश्यकतानुसार एयरलाइन से संपर्क बनाएं।

एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली समेत उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट्स पर घना कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित कर रहा है, जिससे उड़ानों में देरी और बदलाव हो रहे हैं। एयरलाइन ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को WhatsApp और ईमेल के माध्यम से पहले ही सूचित किया जा रहा है।

इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करें। आवश्यकता पड़ने पर यात्री अपनी उड़ान को दोबारा बुक (Rebook) कर सकते हैं या रिफंड (Refund) का विकल्प चुन सकते हैं। एयरलाइन की टीमें लगातार मौसम और विजिबिलिटी की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि यात्रियों को समय पर जानकारी और सहायता मिलती रहे।

400 से अधिक फ्लाइटें लेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने स्मॉग और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कुल 228 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। इनमें 131 प्रस्थान (जाने वाली) और 97 आगमन (आने वाली) उड़ानें शामिल थीं। इसके अलावा, 400 से अधिक फ्लाइटें लेट हो गईं और दिल्ली आने वाली कम से कम 5 उड़ानों को डायवर्ट कर अन्य एयरपोर्ट्स पर उतारा गया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (DIAL) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि घने कोहरे और स्मॉग के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि समय-समय पर एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से करें।

मेसी की फ्लाइट भी प्रभावित

घने स्मॉग और कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली फुटबॉलर लियोनेल मेसी की चार्टर्ड फ्लाइट भी निर्धारित समय से देर से पहुंची। मेसी को सुबह 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन मौसम की वजह से उनकी उड़ान में देरी हुई। अंततः उन्होंने दोपहर 2:30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कदम रखा।

427 पर आया AQI

दिल्ली में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। हालांकि शाम तक हवा के रुख में बदलाव से AQI 427 पर आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 27 निगरानी केंद्रों ने गंभीर श्रेणी में AQI रिकॉर्ड किया, जबकि 12 केंद्रों में यह ‘गंभीरतम’ श्रेणी में दर्ज हुआ। वायु प्रदूषण के प्रमुख सूचकांक पीएम 2.5 का स्तर 154.96 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का स्तर 260.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर मापा गया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन प्रदूषक स्तरों पर सांस लेने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और पूर्व मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के लिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक