नई दिल्ली . दिल्ली में सुबह के समय कोहरा परेशानी बढ़ाने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है. इसके चलते रेल एवं हवाई यातायात पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है. विभाग ने सड़कों पर सुबह के समय चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दृश्यता बेहद कम रही. सफदरजंग में सुबह 730 बजे दृश्यता 200 मीटर रही, इसी समय पालम में दृश्यता 350 मीटर रह गई.

कम दृश्यता की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 10 विमानों ने देरी से उड़ान भरी. वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री था, जो रविवार को 25.9 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.

न्यूनतम तापमान में मामूली कमी आई. शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री था जो रविवार को 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. यह मौसम का सामान्य तापमान है.

बर्फबारी से नए साल का स्वागत

जम्मू-कश्मीर में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी से  होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, एक से तीन जनवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी होगी. अभी कश्मीर में शीतलहर के साथ अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. श्रीनगर में तापमान माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. पहलगाम में माइनस 3.9 और गुलमर्ग में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेह के पारे में सुधार हुआ है और यहां न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिल्ली में रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 411 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. शनिवार को यह 450 पर था.