पंजाब में घने कोहरे का प्रकोप अब दिन प्रतदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल, हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। कोहर के कहर की वजह से दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों के एयरपोर्ट पर उड़ाने लेट है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है।
एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली-अमृतसर हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 30 उड़ानें देरी से है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर 50 मीटर की विज़िबिलिटी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि कोहर के कहर की वजह से कई ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
अगर जालंधर, सिटी रेलवे स्टेशन की बात करें तो नई दिल्ली से चलकर दोपहर को आने वाले शताब्दी एक्सप्रेस (12029) सोमवार दोपहर करीब अढ़ाई घंटे देरी से पहुंची और शाम को जालंधर से करीब डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई। इसके साथ ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से जालंधर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख