नई दिल्ली . राजधानी में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से लेकर शनिवार सुबह मध्यम श्रेणी से लेकर घना कोहरा रहने का अनुमान है. बुधवार को भी विमान एवं रेल यातायात पर इसका बड़ा असर देखने को मिला. आईजीआई एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी जबकि लगभग छह विमानों की यात्रा रद्द करनी पड़ी. किसी विमान को दूसरे एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी. वहीं, देरी के चलते बुधवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली. हालांकि, बीते दिनों के मुकाबले एयरपोर्ट पर स्थिति में सुधार आया है.

बुधवार को दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर कोहरे के चलते 60 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं. अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को दिल्ली में कोहरा ज्यादा नहीं रहा, लेकिन रास्ते में कोहरा मिलने के चलते गाड़ियां देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं. दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से बुधवार को लगभग 24 रेलगाड़ियां देरी से रवाना हुईं.

न्यूनतम तापमान बढ़ा

राजधानी में लगातार चल रही शीतलहर से बुधवार को हल्की राहत मिली. दिल्ली के न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली. बीते पांच दिनों से जहां तापमान 3.3 डिग्री से 3.9 डिग्री के बीच बना हुआ था, वह बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना नहीं है.

100 से ज्यादा विमानों ने अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरी, छह फ्लाइट रद्द

फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं

राजधानी में अगले छह दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हवा की धीमी रफ्तार और कोहरे के चलते प्रदूषण बेहद खराब या खराब श्रेणी में ही बना रहेगा. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 368 अंक पर रहा. दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण लगातार बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली के सात इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही. बवाना दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जहां एक्यूआई 423 दर्ज किया गया.