दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार को घने कोहरे ने भारी तबाही मचाई। फरीदाबाद और नूंह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोग घायल हो गए। हादसों में कई वाहन आपस में टकरा गए। मृतकों में एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का सब-इंस्पेक्टर भी शामिल बताया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और कोहरे के कारण कम दृश्यता को हादसों की मुख्य वजह माना जा रहा है।
फरीदाबाद में 2 हादसों में दो की मौत
फरीदाबाद में सोमवार सुबह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसे हुए। बेहद कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता नहीं दिखा और एक के बाद एक टक्कर हो गई। कैल गांव के पास दो अलग-अलग दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।
पहले हादसे में एक एंडेवर कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंडेवर में सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान संदीप कुमार, निवासी जयपुर, के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसी स्थान के पास कुछ देर बाद दूसरा हादसा भी हुआ, जब पीछे से आ रही क्रेटा कार एक कैंटर से टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
कोहरे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टकराए 5 वाहन, 6 चोटिल
धुंध और कोहरे के कारण रविवार रात करीब 1 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर कलछीना के पास पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें बस, ट्रक और कार शामिल थे। हादसे में छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और घायलों को इलाज के लिए मेरठ के सुभारती अस्पताल भेजा।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 2 दर्जन गाड़ियां टकराई
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण लगभग 10-12 वाहन आपस में टकरा गए। हादसा सुबह करीब 9 बजे इकला गांव के पास हुआ, जब वाहन गाजियाबाद से गौतमबुद्धनगर की ओर जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात जाम भी लगा था, जिसे खुलवा दिया गया। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।
नूंह में भिड़े 30 वाहन, 2 की मौत
जिला नूंह में सोमवार सुबह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब चार बजे लगभग 30 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को मांडीखेड़ा स्थित जिला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसा राजस्थान से दिल्ली की ओर जाते समय हुआ। मृतकों में सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर हरीश कुमार (अलवर) और जयपुर के कारोबारी खलील अहमद शामिल हैं।
कुछ स्थानों पर ट्रक पलटने की भी सूचना मिली, जिससे एक्सप्रेसवे पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने की शिकायत की। पुलिस ने हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा बताया और वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे में धीमी गति से चलें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



