शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मंत्री कमल पटेल के नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने का मामले में हरदा DEO को सस्पेंड कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव की सेक्टर अधिकारी पीएम सिंह पर निलंबन की गाज गिरी है। पूर्व मंत्री समेत तीन लोगों पहले ही मामला दर्ज हो चुका है। मतदान केंद्र की पीठासीन अधिकारी शर्मिला पाटिल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। कमल पटेल ने 7 मई को हरदा में बूथ के अंदर नाबालिग पोते के साथ वोटिंग की थी।

MP के पूर्व कृषि मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, नाती के साथ मतदान करते फोटो हुई थी वायरल, पीठासीन अधिकारी भी निलंबित

नियमों के उल्लंघन का मामला

मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य तीन पर हरदा सिटी कोतवाली में FIR दर्ज की गई थी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि 7 मई को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 107 में कमल पटेल के साथ एक नाबालिग बालक ने भी प्रवेश किया और अन्य व्यक्तियों ने कमल पटेल की मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। अब DEO पर कार्रवाई हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H