
सहारनपुर। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा मोहम्मद शमी के समर्थन में उतर गए है। शमी के रमजान के मौके पर रोजा न रखने पर ट्रोल करने वालों को मौलाना कारी इसहाक गोरा ने करारा जवाब दिया है। उन्होने कहा कि रोजा रखना ना रखना किसी के बीच का मामला नहीं है। ये उनके और अल्लाह के बीच का मामला है। अगर शरीयत में रियायत की वजह से रोज़ा नहीं रखा है तो ऐसे में वो गुनहगार नहीं माने जाएंगे। कारी इसहाक गोरा ने बिना नाम लिए शमी पर निशाना साधने वाले लोगों को कहा कि बहस करने के बजाय अपने आचरण पर ध्यान दें।
मौलाना यासूब अब्बास बोले- इस्लाम में जबरदस्ती नहीं
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया और शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया है। रोज़ा हर बालिग शख्स पर वाजिब है। इस्लाम में ज़बरदस्ती नहीं है और जहां ज़बरदस्ती है वहां कोई दीन नहीं है। इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए रोज़े को बदनाम करना बिल्कुल गलत है।
READ MORE : ‘रोजा न रखकर किया बहुत बड़ा गुनाह’, मोहम्मद शमी पर भड़के मौलाना, कहा- शरिया की नजर में मुजरिम, कैफ ने दिया करारा जवाब
उनके पास रोज़ा न रखने का विकल्प
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शमी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी मुसलमानों के लिए रोजा रखना अनिवार्य है, खासकर रमजान के महीने में। हालांकि, अल्लाह ने कुरान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यदि कोई व्यक्ति यात्रा पर है या अस्वस्थ है, तो उनके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है। मोहम्मद शमी के मामले में, वह दौरे पर हैं, इसलिए उनके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है। किसी को भी उन पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है।
READ MORE : 30 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर, खलिहान की जमीन पर किया गया था निर्माण
शहाबुद्दीन रजवी बोले- शमी ने किया गुनाह
बता दें कि मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज़ करार दिया है। सभी पर रोज़ा फर्ज़ है। अगर कोई जानबूझकर रोज़ा नहीं रखता, तो वह गुनहगार है। ऐसा ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने रोज़ा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। शरिया की नज़र में यह कटघरे में खड़े हैं और मुजरिम हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें