उमेश यादव, सागर (देवरी)। मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटैरिया एक बार फिर अपनी अजीबो-गरीब भाषा को लेकर चर्चा मे हैं। विधायक पटैरिया ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान मानदेय की मांग कर रही आशा कार्यकर्ताओं को भाजपा ज्वॉइन करने की सलाह दे दी। 

इतना ही नही विधायक ने पार्टी मे आने के बाद आशा कार्य कार्यकर्ता को बड़ा पद दिलाने का ऑफर भी दिया। लेकिन MLA की इस सलाह को आशा कार्यकर्त्ता ने नकार दिया, जिससे उनकी किरकिरी भी हुई।

दरअसल यह वाक्या तब हुआ जब देवरी मे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में पहुंचे बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटैरिया से आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय न मिलने की शिकायत की और भुगतान दिलाने की बात की। आशा कार्यकर्ताओं की इस गंभीर मांग के समाधानकारक आश्वाशन के इतर विधायक ने आशा कार्यकर्ताओं से बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह देना चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंक्वायरी की मांग की तो कहा- उससे कुछ नहीं होने वाला

इस दौरान विधायक ने सरकारी लापरवाही पर जांच बैठने और उसकी कार्रवाई की पोल भी खोल दी। दरअसल, आशा कार्यकर्ता ने विधायक पटेरिया से जांच की मांग की। इस पर MLA ने कहा, “उससे क्या हो जाएगा? इतनी छोटी सी बात आपके समझ में आई नहीं। इस देश में जिन लोगों ने 40 साल काम किया, राज किया, पूरे समय जांच के अलावा कुछ नहीं किया। जांच हो जाएगी, जांच बैठ जाएगी, उसके बाद कुछ नहीं निकलना है। जाँच से कुछ नहीं होना है। अगर किसी पर्टिकुलर आशा कार्यकर्ता की शिकायत है तो मुझे लिखकर दीजिए। मैं इसकी जांच करवाऊंगा, आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।’

विधायक के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई हैरान है। एक तरफ विधायक खुद कहते देखे गए कि जांच से कुछ नहीं होगा। दूसरी तरफ आशा कार्यकर्ताओं को जांच करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विधायक सरकारी कामकाज और जांच की असलियत से वाकिफ हैं? क्या सारी विभागीय जांच सिर्फ कागजों में रहती हैं, जिसकी सच्चाई विधायक ने आज बता दी? इस वीडियो के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश में मांग करने पर बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह और जांच की हकीकत को लेकर जमकर सियासत हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H