देवरिया. देवरिया हत्याकांड में तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश आने के बाद सत्यप्रकाश दूबे के बेटे देवेश ने रामनाथ देवरिया मोहल्ले में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उसने कहा कि प्रेमचंद का मकान गिरने पर ही पिता का ब्रह्मभोज करेगा.
तहसीलदार कोर्ट ने बुधवार को प्रेमचंद यादव समेत तीन के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए देवेश ने प्रशासन की अभी तक की कार्रवाई से असंतुष्टि जताई. उसने कहा कि उसके परिवार के लोगों को मारने वालों का एनकाउंटर होना चाहिए. उसने कहा कि आरोपितों का मकान गिराए जाने के बाद पिता का ब्रह्मभोज करुंगा.
इसे भी पढ़ें – देवरिया हत्याकांड : मृतक प्रेमचंद यादव के परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, CBI जांच की मांग
बता दें कि सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे का ब्रह्मभोज 13 को है. सत्यप्रकाश के बड़े बेटे देवेश ने ब्रह्मभोज फतेहपुर के लेड़हा टोला से करने की डीएम से अनुमति मांगी है. डीएम को संबोधित पत्र में देवेश ने लिखा है कि पिता सत्यप्रकाश दूबे, माता किरन देवी, बहन सलोनी व नंदनी व भाई गांधी का ब्रह्मभोज गांव पर करना है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक