देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, टैंकर और अनुबंधित बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है।

आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

यह पूरा मामला जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बे के पास का है। जहां, पीछे से अनुबंधित बस ने आगे जा रही टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में भरा हुआ तेल का रिसाव होने लगा। हादसे में 30 से अधिक लोगों की घायल होने की सूचना है। आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

READ MORE : गाजीपुर एनर्जी पावर प्लांट में लगी आग, दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मेडिकल कॉलेज चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस मौके पर राहत बचाव कार्य कर रही है। कई एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। देवरिया डीएम दिव्या मित्तल मौके पर मौजूद है और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने की बात कही है।

देवरिया डीएम ने कही ये बात

घटना को लेकर देवरिया डीएम ने बताया कि बैतालपुर कस्बे में हमारे अनुबंधित बस और टैकर के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ है। हादसे में 31 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से एक को गोरखपुर रेफर किया गया है। कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें रवाना कर दिया गया है। 28 लोगों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। सभी लोगों का सही उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग यहां से पूरी तरह ठीक होकर निकलेंगे।