यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई नहीं कि अव्यवस्थाएं सामने आनी शुरू हो गई है। देपालपुर में थोड़ी सी बरसात के बाद सरकारी स्कूल में जल भराव हो गया। आलम यह रहा कि स्कूल भवन परिसर तालाब में तब्दील हो गया। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों परेशान हो गए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि बच्चे स्कूल भवन में भरे पानी और कीचड़ से परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। 

जब किसान जमीन पर बैठ सकते है तो मैं क्यों नहीं…? कृषि कार्यालय पहुंचे BJP विधायक, खाद की किल्लत दूर करने की मांग

वहीं स्कूल भवन के ठीक करीब आंगनबाड़ी केंद्र भी है जहां छोटे-छोटे नौनिहाल आते हैं। लेकिन जलभराव से वहां की भी स्थिति बिगड़ी हुई है। स्कूल भवन का परिसर ही नहीं बल्कि विद्यालय के किचन में पानी से लबालब हो गया। जिसके चलते अब बच्चे भी घर की ओर रुख कर चुके हैं। 

शर्मनाक: बिजली गिरने से 1 युवक की मौत, नगर पालिका के कचरा गाड़ी से ले जाया गया शव

सूत्रों की मानें तो कई परिजन भी अपने बच्चों का दाखिला स्कूल से निकलना चाहते हैं। क्योंकि ना तो यहां बैठने की ठीक से व्यवस्था हो पा रही है। और न ही स्कूल पहुंच की कोई सुविधाहै। अब पहली बारिश से ही स्कूल भवन परिसर में जगह-जगह कीचड़ और पानी लबालब भर चुका है। ऐसे में आने वाले समय में जब बारिश तेज होगी, तब यहां का क्या हाल होगा? और यहां बच्चे बैठकर कैसे पढ़ सकेंगे ? यह चिंतनीय विषय है। अब देखना होगा कि प्रशासन इससे कैसे निपटता है और किस तरह बच्चों की सुविधा के लिए कार्य किए जाएंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m