यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देपालपुर में जुए पर लगाम लगाने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच ग्रामीण एसपी की टीम ने एक जुए के अड्डे में दबिश दी। पुलिस की रेड के बाद गौतमपुरा थाना प्रभारी और SI को निलंबित कर दिया गया है। 

फांसी वाली रस्सी से होगी पैसों की बारिश: तंत्र-मंत्र से पैसा कमाने फांसी से लटका कर युवक की हत्या, शव को नदी में फेंक की रस्सी की पूजा, जानिए फिर क्या हुआ

दरअसल देपालपुर में थाना प्रभारियों को जुआरियों पर नकेल कसने और उनकी धर पकड़ करने के निर्देश दिए गए लेकिन फिर भी जुआ बंद नहीं हो रहा है। एसपी की टीम ने बीते दिनों भी एक जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की थी और मौके से 8 जुआरियों को पकड़ा था। इस घटना के बाद गौतमपुरा थाना प्रभारी संगीता सोलंकी और बीट प्रभारी एस आई जगदीश डाबर को लाइन अटैच कर दिया है। 

MP से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला था मरा कॉकरोच: फोटो वायरल होते ही हरकत में आया IRCTC, फर्म पर लगाया जुर्माना

गौरतलब है कि एसपी की टीम ने इसके पहले भी गौतमपुरा में जुए अड्डे पर छापा मारा था। इस कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी को इस पर लगाम लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी थी। ग्रामीण एसपी की इस टीम ने मौके से 8 जुआरी को पकड़ा था जिसमें कई जुआरी फरार हुए थे। टीम ने उनसे 51 हजार नगद, ताशपत्ती, एक कार और 7 मोटर साइकिल भी जब्त की थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m