यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर के देपालपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कॉलोनी का नव निर्माणाधीन गेट अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में चार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह कॉलनी पहले भी कई मामलों के कारण चर्चा में बनी रही है।
घटना देपालपुर के गौतमपुरा रोड पर बन रही सिग्नेचर लैंडमार्क कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार, कॉलोनी का प्रवेश द्वार पर स्लैब भरे जा रहे थे। तभी नीचे लगाए गए पाइप अचानक लोड नहीं झेल पाए और छत भरभराकर नीचे आ गिरी। छत गिरते ही ऊपर काम कर रहे मजदूर नीचे गिरे, जबकि कुछ मलबे में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और साथी मजदूर तुरंत दौड़े और राहत कार्य शुरू किया।
ये भी पढ़ें: घोड़े को सम्मानपूर्वक दी अंतिम विदाई: 31 साल तक वर्दी का साथी रहा ‘नोटीबॉय’, बाबा महाकाल की सवारी समेत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बढ़ाया था उज्जैन पुलिस का गौरव
हादसे में 10 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं एक मजदूर की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिसे जरूरत पड़ने पर इंदौर रेफर किया जाएगा। सूचना मिलते ही देपालपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि यह कॉलोनी सैफी कंस्ट्रक्शन ने शुरू की थी। वहीं कॉलोनी के प्लाट अब दूसरे जैन ग्रुप के लोग बेच रहे है। सूत्रों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर कॉलोनी का निर्माण हो रहा है, वह तालाब किनारे की काली मिट्टी वाली जमीन है, जहां ज़मीन ऊंची-नीची होने के बावजूद सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई।
ये भी पढ़ें: बालाघाट के इन गांवों में मलेरिया का प्रकोप: बड़े से लेकर छोटे बच्चे प्रभावित, गरीबी के चलते इलाज में हो रही परेशानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



