विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में बिजली अभियंताओं की भर्ती की कवायद शुरू हो गई है. फिलहाल प्रदेश के 28 मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिजली विभाग से अवर अभियंता भेजे जाएंगे. इस सम्बंध में पावर क\रपोरेशन ने सभी विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजा है.
बता दें कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में अवर अभियंताओं की नियुक्ति के आदेश दिए थे. हालांकि इसी बीच विद्युत वितरण निगमो में उनके निजीकरण की कवायद शुरू हो गई थी. ऐसे में विद्युत निगम भी कुछ अभियंताओं को देने में राजी हो गया है.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार का UP को बड़ा तोहफा: महाकुंभ के लिए जारी किए 1050 करोड़, CM योगी ने जताया आभार
नियुक्ति पर विरोध भी शुरू
विद्युत अभियंता संघ ने सरकार के इस फैसले पर विरोध शुरू कर दिया है. संघ ने आरोप लगाया है कि प्रतिनियुक्ति के नाम पर विद्युत विभाग छंटनी का कार्य कर रहा है. एक तरफ सभी विद्युत वितरण निगमो में 48 फीसदी पद खाली पड़े है और दूसरी तरफ प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि ये आदेश सभी विद्युत वितरण निगमो को भेज दिया गया है. जिससे साफ होता है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के बाद अन्य निगम भी इस प्रकार की छंटनी कार्यक्रम के जद में आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें