सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजनीति शास्त्र का सहायक प्राध्यापक बनने का इंतजार कर रहे चयनित अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, चयनित अभ्यर्थियों में से कुछ को अभी इंतज़ार करना होगा.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर सहायक प्राध्यापकों का चयन किया गया था. उच्च शिक्षा विशेष सचिव भुवनेश्वर यादव ने कहा कि तीन वर्ष की है परीविक्षा अवधि है. प्रारंभिक वेतनमान 57,700 रुपए है. इसके अलावा समय-समय पर देय महँगाई भत्ते सहित लिखित स्थानों पर पदस्थ किया गया है. प्रथम वर्ष बाद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत, दूसरे साल के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत और तीसरे साल वादे के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत मिलेगा. अन्य भत्ते शासकीय सेवाओं की तरह मिलेगा.