रायपुर- मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आज 64वें महाप्रबंधक पुरस्कार के दौरान रायपुर मंडल को मिली विभागीय दक्षता शील्ड को सुसज्जित कर रखा गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पहली बार रेल का शुभारंभ 16 अप्रैल 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य रेल चलाकर की गई थी. इस ऐतिहासिक घटना की याद में रेल मंत्रालय सहित सभी क्षेत्रीय रेलवे, वर्कशॉप, यूनिटों एवं मंडलों में प्रति वर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है. रेल सप्ताह समारोह में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विगत वित्तीय वर्ष में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाता है.

रायपुर रेल मंडल के लिए यह एक गौरव का विषय है कि आज हमने 6 विभागीय दक्षता शील्ड एवं 13 माइनर शील्ड्स प्राप्त की है. यह आप सभी की मेहनत कठिन परिश्रम ऊर्जावान अधिकारियों की टीम कर्मचारी उत्साहित स्टॉफ के सार्थक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है. मंडल रेल प्रबंधक रायपुर रेल मंडल को सर्वाधिक शील्ड मिलने पर कौशल किशोर ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन शीलता का परिणाम बताया. आगामी वर्ष में ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड के लिए भी रायपुर रेल मंडल पूरा प्रयास करेगा.

रायपुर रेल मंडल को मिला सर्वाधिक शील्ड

अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा एवं अमिताव चौधरी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी एवं बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व के कारण रायपुर रेल मंडल ने एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है. सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने दक्षता शील्ड के लिए किए गए प्रयासों एवं अनुभव को सभी के साथ साझा किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने कितनी मेहनत की ताकि उन्हें ये शील्ड प्राप्त हो सके उन्होंने इसका श्रेय अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समर्पित किया. मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व एवं प्रशासनिक निर्णयों के कारण रायपुर रेल मंडल को सर्वाधिक शील्ड प्राप्त हुई.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 64 वां रेल सप्ताह समारोह मुख्यालय स्तर पर 15 अप्रैल 2018 को दोपहर 3 बजे एन इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम, बिलासपुर में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन ने 161 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत किया, इसमें रायपुर रेल मंडल से 5 अधिकारी एवं 39 कर्मचारी शामिल रहे. रायपुर रेल मंडल के 6 विभागों को विभागीय दक्षता शील्ड एवं 13 माइनर शील्ड से पुरस्कृत किया.

6 विभागीय दक्षता शील्ड हासिल किया

रायपुर रेल मंडल को 6 विभागीय दक्षता शील्ड लेखा विभाग, विद्युत विभाग, यांत्रिक विभाग, परिचालन एवं सतर्कता विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग को बिलासपुर के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की गई. माइनर शील्ड्स में बेस्ट रेलवे स्टेशन की श्रेणी में रायपुर स्टेशन, बेस्ट टिकट चेकिंग एवं परफॉर्मेंस की श्रेणी में रायपुर मंडल, टीआरडी शील्ड रायपुर मंडल, ओएचइ डिपो, टीआरएस शील्ड- इ 3 सेक्शन ऑफ़ इएलएस भिलाई, बेस्ट मेंटेंड वर्कस यूनिट -एसएससी वर्क्स डब्ल्यूआरएस रायपुर, बेस्ट मीडियम डिपो- कोचिंग डिपो रायपुर, बेस्ट हेल्थ यूनिट सेंटर -भिलाई हेल्थ यूनिट, कोचिंग ऑपरेशन शील्ड- रायपुर मंडल, बेस्ट आरपीएफ पोस्ट-आरपीएफ पोस्ट रायपुर, बेस्ट सिगनलिंग डिपो-एसएससी सिगनल भाटापारा, बेस्ट स्टार्स डिपो आरडब्ल्यूएस रायपुर स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड रायपुर मंडल एवं स्टोर को संयुक्त रूप से आईटी इंप्लीमेंटेशन शील्ड रायपुर मंडल, बेस्ट क्रू बुकिंग पॉइंट-रायपुर क्रू पॉइंट (डीजल) बेस्ट रनिंग रूम -बीएमवाई रनिंग रूम (इलेक्ट्रिकल) को संयुक्त रूप से प्रदान की गई.