महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस विशाल आयोजन में आपदाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल को तैनात किया गया है. ये वाहन आपातकालीन स्थितियों में लोगों की जान बचाने और आपदा प्रबंधन को सरल बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस है.
महाकुंभ के नोडल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक इस वाहन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं. जैसे कि 10 से 20 टन क्षमता वाले लिफ्टिंग बैग, जो मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में मदद करते हैं. इसके अलावा, इसमें डेढ़ टन तक की भारी वस्तुओं को उठाने के लिए विशेष मशीनें, मजबूत मलबे को काटने के लिए टूल्स और विक्टिम लोकेशन कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो आपदा के दौरान फंसे लोगों को ढूंढने में मददगार साबित होंगी.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 में जाने से पहले ये बात समझ लें, नहीं तो हो जाएगी गड़बड़
इसमें एक इनबिल्ट जनरेटर भी है, जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को संचालित करने में सक्षम होगा, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों. इसके अलावा, रेस्क्यू कर्मियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग और रेस्क्यू कांटा जैसे उपकरण भी रखे गए हैं. अग्नि आपदाओं के दौरान तापमान मापने के लिए टेंपरेचर मेजरिंग डिवाइस भी वाहन में मौजूद है.
कुंभ के लिए होगा उपयोगी
प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की तैनाती के बाद महाकुम्भ के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने में प्रशासन को काफी मदद मिलेगी. यह वाहन न केवल कुम्भ मेले के लिए, बल्कि अन्य आपदा प्रबंधन अभियानों के लिए भी उपयोगी साबित होगा. उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के दौरान इस अत्याधुनिक व्हीकल के उपयोग से आपदा प्रबंधन को मजबूती मिलेगी और महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक