लखनऊ. नगर निगम ने दो जोनल अधिकारी को यहां से वहां कर दिया है. इस फेरबदल में नगर निगम में उल्टी गंगा बहती दिखाई दे रही है. जोन एक और तीन में नए जोनल अधिकारी की तैनाती की गई है. वहीं दो कर अधीक्षकों के जोन में बदलाव किया गया है.

कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार को जोन-1 की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जोन-1 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव को जोन 3 भेज दिया गया है. इसके अलावा जोन 6 के कर अधीक्षक विजय शंकर और बनारसी जोन-4 भेजे गए.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ 11 साल पुराने मानहानि केस में गवाही दर्ज, समुदाय विशेष पर की थी ISIS से संपर्क होने की टिप्पणी

इसके अलावा जोन-3 में कर निर्धारण अधिकारी दिव्याशु पाण्डेय के ऊपर जोनल अधिकारी के पद पर कर अधीक्षक को बैठा दिया गया है. वहीं जोन 6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव (कर अधीक्षक) से सीनियर कर अधीक्षक को उनके अधीन तैनाती कर दी गई है.