नई दिल्ली . दिल्ली में एक छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली में पढ़ता था. 23 वर्षीय छात्र ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बीटेक चौथे साल में पढ़ रहा था.

 पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच में परिजनों ने खुलासा किया है कि पानव पिछले कुछ माह से डिप्रेशन का शिकार था . उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. मंगलवार रात उसके परिजन टहलने के लिए घर से निकले तो उसने कमरे में जिम की रॉड से फंदा लगा खुदकुशी कर ली. पुलिस ने छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. छानबीन में पुलिस को पता चला है, पानव के एक दोस्त ने कुछ माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था.

फाइनेंस कंपनी में काम करते है पिता

पुलिस के मुताबिक, पानव अपने परिवार के साथ शिवम एंक्लेव, झिलमिल कॉलोनी, विवेक विहार में रहता था. इसके परिवार में पिता दिनेश जैन, मां और एक छोटा भाई है. दिनेश गुरुग्राम की एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं. मंगलवार देर रात पुलिस को पुष्पांजलि मेडिकल सेंटर, विकास मार्ग से छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह जब टहलकर लौटे तो पानव के कमरे का दरवाजा बंद था. काफी खटखटाने पर भी जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया गया. कमरे में जिम की रॉड से चुन्नी के सहारे पानव लटका था. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. उसके दोस्तों से भी पड़ताल की जा रही है.