दिल्ली। देश में अपनी तरह की ऐतिहासिक घटना में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। ये संसदीय लोकतंत्र में पहली घटना होगी।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने आज निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें चाय दी। उनके इस काम की तारीफ प्रधानमंत्री ने भी की है। उधर अपने साथ हुई अभद्रता से आहत हो राज्य सभा उप सभापति हरिवंश सिंह एक दिन का उपवास रखेंगे। विपक्ष के सांसदों के व्यवहार के खिलाफ उपसभापति उपवास रखेंगे।

गौरतलब है कि ऐसा भारत के संसदीय लोकतंत्र में कभी नहीं हुआ। हरिवंश ने इसको लेकर राज्य सभा के सभापति व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भावुक चिट्ठी लिखी और अपने साथ विपक्ष के सांसदों के बर्ताव पर पीड़ा जाहिर की। हरिवंश गांधी वादी मूल्यों के पैरोकार रहे हैं।