मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. अभी स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है. डॉक्टरों की सलाह पर वे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे.
बता दें कि गुरुवार को पवार के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन वह एहतियातन घर में आइसोलेशन में चले गए थे. बीते कुछ महीनों के बाद महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं.