नितिन नामदेव, रायपुर। धान खरीदी को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पात्रता अनुसार किसानों के एक-एक दाना धान की खरीदी होगी. कांग्रेस पार्टी ने धान खरीदी के मामले में शुरू से भ्रम फैलाने का काम किया. नियत नहीं है, व्यवस्था नहीं है. तैयारी नहीं है, यह सबने कहा, लेकिन इन सभी को निराधार बताते हुए सुचारू रूप से धान खरीदी हो रही है. किसान धैर्य रखें, उनका धान भी खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़ें : CG Morning News: CM साय आज फुटबॉल चैंपियनशिप में होंगे शामिल… ‘वीबी–जी राम जी’ पर BJP की आज से जिलास्तरीय कार्यशाला… सरकार प्रायोजित षड्यंत्र के चलते किसान खुदकुशी करने मजबूर : कांग्रेस… पढ़ें और भी खबरें

वहीं धान खरीदी गड़बड़ी पर प्रशासन की सख्ती को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विभिन्न जिलों में कलेक्टर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. अनियमितता पाए जाने पर कई राइस मिलों पर कार्रवाई की गई. मुंगेली, धमतरी के राइस मिल्स में औचक निरीक्षण करने पर गड़बड़ी पाई गई.

उन्होंने बताया कि मुंगेली में उपलेटा राइस मिल को सील किया गया. धमतरी के श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज की भी सील बंद कार्रवाई की गई. अभिलेखों के भौतिक सत्यापन करने पर गड़बड़ी पाई गई. डीओ ऑर्डर में अनियमितता, गाड़ियों की क्षमता से अधिक परिवहन और जीपीएस डेटा से छेड़छाड़ जैसे गड़बड़ियों के बाद कार्रवाई की गई है.

जंबूरी 2026 को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस की याचिका पर होने वाली सुनवाई उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बार-बार स्पष्ट किया जा चुका है. नियम और प्रक्रिया के अनुसार काम हुआ है. शिकायत और कानूनी रास्ते सभी के लिए खुले हैं. शिक्षा मंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया है, और अब इस पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.

अंबिकापुर में केसीसी योजना को लेकर किसानों के साथ धोखाधड़ी पर प्रदर्शन को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायतें आएगी, वहां पर कार्रवाई होगी. हमारी सरकार ने शुरू से ही स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. जहां भी इस प्रकार की अपराध होंगे जांच होगी.

लगातार भाजपा को पार्टी के ही नेताओं द्वारा घेरे जाने पर कांग्रेस के बयानों पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी भूमिका की चिंता करें. भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कांग्रेस को जरूरत नहीं है.

G RAM G पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

VB G RAM G को लेकर बीजेपी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करेगी. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने जन जागरण अभियान चलाने की शुरुआत की है. निचले स्तर तक जाकर इसकी जानकारी दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए यह एक ऐतिहासिक बदलाव है. तमाम जिलों में इसको लेकर बीजेपी आयोजन करेगी.

यादगार और ऐतिहासिक होगा रायपुर का क्रिकेट मैच

23 जनवरी को रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर अरुण साव ने कहा कि वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भव्य और विशाल है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच लगातार होंगे. सरकार ने इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं. 23 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय मैच होना है. यह मैच भी ऐतिहासिक और यादगार रहेगा.