रायपुर. दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वो सीधे भानुप्रतापपुर रवाना हो गए. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कोमल हुपेंडी के लिये जनसभा को 3 बजे संबोधित करेंगे.
एयरपोर्ट पर मनीष सिसोदिया के स्वागत के लिए प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर, सह संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, उचित शर्मा, नरेंद्र दुग्गड़, पवन सक्सेना,सुरेश कठैत, हितेश कुमार, धनन्जय सिन्हा मौजूद रहे. भानुप्रतापपुर जाने के रास्ते में उप मुख्यमंत्री का धमतरी के विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघन साहू की टीम ने स्वागत किया.