कुंदन कुमार/पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से इस वर्ष भी बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. बिहार में प्रति व्यक्ति आय के राष्ट्रीय औसत के बराबर होने पर जीएसडीपी के एक प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त ऋण के लिए भी अनुमति मांगी है. प्री-बजट के दौरान बिहार ने 1.50 लाख करोड़ रुपए मांगे हैं.
13 हजार करोड़ रुपए मांगे
केंद्र से राज्य ने बाढ़ के लिए 13 हजार करोड़ रुपए मांगे हैं. इसमें गंडक, कोसी और कमला नदी पर हाय डैम बनाने की योजना है. 26 जिलों में जल निकासी और आवाजाही के लिए पुल पुलिया का निर्माण होगा. राजगीर और भागलपुर में भी ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को राज्य सरकार ने भेजा है. रक्सौल हवाई अड्डा के लिए वित्त पोषण चाहिए. इसके साथ ही बिहार को 10 नए केंद्रीय विद्यालयों की आवश्यकता है. जिसका जिक्र भी पत्र में किया है.
बिहार को होगा काफी फायदा
बिहार में सोलर पार्क बनाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव दिया है. इसमें 50 से 100 मेगावाट के लिए सोलर पार्क बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर देखें, तो बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस बार भी केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 1.50 लाख करोड़ रुपए की विशेष पैकेज अगर बिहार को मिलेगा. निश्चित तौर पर बिहार को इससे काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बांका में देर रात रामधुन कार्यक्रम में हुई गोलीबारी, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें