अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में आज राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्था बेगूसराय विस्तार केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे. जहां लोगों ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान वे निफ्ट एक्सटेंशन सेंटर के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार एवं निफ्ट एक्सटेंशन सेंटर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा कई महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. 

‘जीवन दान बनकर आया’

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जब तक महिला सशक्तिकरण नहीं होगा. महिलाओं का उत्थान नहीं होगा. उनके हाथ में पैसा नहीं आएंगे, तब तक घर आगे नहीं बढ़ सकता है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री लगातार जीविका के माध्यम से इस देश में लगभग 10 करोड़ परिवार को जोड़ने का काम किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि जब हम स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाले, तब मुझे एहसास हुआ कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए जीवन दान बनकर आया. जब हम कार्यक्रम में कई जगह जाते थे, तो बीमारी से कई परिवार बड़ी ग्रसित होते थे, उसे इलाज करने के लिए पैसा नहीं मिल पाता था, लेकिन देश के प्रधानमंत्री और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना लाया. जिससे गरीब को इलाज करने में कोई दिक्कत नहीं अभी हो रहा है.

‘आज महिला आत्मनिर्भर बन रही है’

इस दौरान उन्होंने कहा है कि जब गरीबों को खाने का अनाज दिया गया, तभी हम लोगों का सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के द्वारा 5 लाख रुपए की लाभ देने का देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर जीने का शैली बदलने का काम किया गया है. आज महिला आत्मनिर्भर बन रही है. साथ ही साथ आज डेढ़ करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का काम किया है. 

‘सीता मंदिर भाव तरीके से बनाया जाएगा’

वहीं, उन्होंने कहा है कि बिहार में आज विकास की गंगा बह रही है. फोर लाइन पुल, सिक्स लाइन पुल का निर्माण बिहार में किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में राम मंदिर बना है. इस तरह बिहार में भी सीता मंदिर भाव तरीके से बनाया जाएगा. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा है कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ट्रेनिंग मिलने के बाद वह आधुनिक तौर पर अपने जीवन यापन को बढ़ावा देंगे. इस दौरान नीतीश यात्रा पर प्रशांत किशोर के द्वारा कटाक्ष करने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार लंबे समय से यात्रा में निकलते रहे हैं और जब बिहार के मुख्यमंत्री जनता के बीच में जाएंगे, जो समस्या बची हुई है, उसे खत्म करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश की यात्रा पर राजद ने कसा तंज