Samrat Choudhary On Lalu Yadav: बिहार बीजेपी (Bihar BJP) प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व सीएम लालू यादव पर ऐसा बय़ान दे डाला है, जिसे लेकर राजनीति गरम होना तय है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री को अपराधियों का मुखिया करार देते हुए कहा कि बिहार में लालू यादव ऑर्गनाइज्ड क्राइम (organized crime) कराते थे। इसे लेकर फिलहाल RJD की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन राजनीति गर्म होना तय है।
डांसर से गैंगरेप: शराब पिलाकर 6 लोगों ने किया रेप, थार से लेने आया था आरोपी- Gang Rape With Dancer
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले BJP एक्टिव मोड में आ गई है। राजधानी पटना के पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। बैठक में मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के 4 हजार से ज्यादा सदस्य बैठक में शामिल हुए हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। चौधरी ने कहा कि लालू ऐसे नेता थे कि जब वो मुख्यमंत्री थे तो अपने ऑफिस से ऑर्गनाइज्ड क्राइम कराते थे और आज कहीं भी अपराध होता हैं तो 24 घंटे के भीतर अपराधी को पकड़ा जाता है। अपराधी को नेतृत्व करने वाला कोई नेता अगर बिहार में है तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ लालू यादव है। लोकतंत्र की हत्या करने वाला कोई नेता हैं तो वो सिर्फ़ और सिर्फ़ लालू यादव है।
दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले बैठक में में दिवंगत नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी गई। सुशील कुमार मोदी के लिए सभी नेताओं ने मौन धारण किया। बैठक बीजेपी के वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और प्रखंड के नेता बैठक में मौजूद हैं। इस दौरान संगठन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। बैठक इसलिए खास है, क्योंकि पहली बार 4000 से ज्यादा सदस्य बैठक में शामिल हो रहे हैं।
सीतामढ़ी में मां सीता को स्थापित करेंगे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि- इस देश में कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है। यह अपने ही लोगों को भूल जाती है। देश में कांग्रेस पार्टी के लोग अत्याचार करते रहे और कहते थे कि गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी तो नहीं हटाए, लेकिन गरीब को हटा के फेक दिया। हमलोगों ने भगवान राम को भी स्थापित करने का काम किया। वहीं जब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तब भगवान राम को स्थापित किया गया। अब मां सीता को भी बिहार में स्थापित करने का काम करेंगे। अब हम लोगों ने सीतामढ़ी में मां सीता को भव्य तौर पर स्थापित करने का निर्णय लिया है।
भविष्य की रूप रेखा पर होगी विशेष चर्चा
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सभी राज्यों में हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद पारित किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में हम तीसरी बार चुनाव जीते हैं। इसके साथ ही जो प्रस्ताव अन्य राज्यों में पारित किया गया है, वह प्रस्ताव बिहार में भी पारित किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक