कुंदन कुमार/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लगभग 27 सौ करोड़ से अधिक रुपया हमें उपलब्ध कराया गया है. विशेष सहायता के तौर पर यह राशि मिली है और यह बढ़ता ही जा रहा है. पहले हमें 5000 करोड़ रुपया मिला था. फिर 25000 करोड़, फिर 700 करोड़ और फिर 2700 करोड़ रुपए देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. बिहार के विकास के लिए बिहार को सहयोग करने का काम देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं
‘मैं धन्यवाद देना चाहता हूं’
यूसीसी कानून उत्तराखंड की सरकार के द्वारा लागू किए जाने पर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विरोध करने पर सम्राट चौधरी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का स्पष्ट मानना है. उनके प्रवक्ता ने कहा है कि वह उनके राज्य का मामला है. नीतीश कुमार जो फैसला करें, बिहार में वह तय होगा. राजद कार्यालय में झंडा फहराने के समय राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने पर कहा कि देश का सम्मान करना न करना सब पार्टी अपने हिसाब से करता है. नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में एंट्री के सवाल पर सम्राट चौधरी कुछ भी बोलने से बचे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, मुंगेर फोरलेन से होगा कनेक्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें