संदीप ठाकुर, लोरमी. राहुल गांधी के आदिवासी समाज को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. साव ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को हमेशा अपना वोट बैंक समझा. आदिवासी समाज के लिए सभी बड़े काम भाजपा ने किया है. केंद्र में अलग जनजाति विभाग बनाने सहित भाजपा ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति बनाया है. राहुल गांधी को ये भी नहीं दिखता तो कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी समाज को उपेक्षित किया, उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए तंज कसा है. इस बीच अरुण साव गोड़खाम्ही में चाय पर चर्चा की. सांथ ही लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी सहित बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू के लिए आशीर्वाद मांगा. साव ने कहा, आज कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से मुकाबला नहीं कर पा रही, इसलिए व्यक्तिगत टिप्पणी कर रही है.
कांग्रेस डरी और बौखलाई हुई है : साव
कन्हैया कुमार द्वारा पीएम मोदी की तुलना रावण से करने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. साव ने कहा, कांग्रेस डरी और बौखलाई हुई है. आज गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बने हैं ये कांग्रेस के लोगों को पच नहीं रहा है. कांग्रेस के नेता गंभीर, अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पड़ी कर रहे हैं. कवासी लखमा पर एफआईआर को लेकर साव ने कहा, जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, निश्चित रूप से कानून सम्मत कार्यवाही होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक