रिपोर्ट कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर। जिले के सिकंदरपुर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने झंडोतान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, छात्र, खिलाड़ी एवं जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सिकंदरपुर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलन किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के जनप्रतिनिधि आला अधिकारी समाज सेवी छात्र और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
परेड का निरीक्षण
झंडॉ फहराने से पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, डीएम सुब्रतो कुमार सेन और एसपी सुशील कुमार ने खुली जीप पर चढ़कर परेड का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के विकास की बात लोगों के सामने रखी। सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार के विकास के लिए किया जा रहे कार्यों का भी चर्चा की।
छात्र एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया
विजय कुमार सिंह उपमुख्यमंत्री के द्वारा इस मौके पर स्टेडियम में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही अन्य लोगों का और अव्वल आए छात्र एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बता दें कि स्वतंत्रा दिवस के मौके पर बिहार के सभी राज्यों में उल्लास के साथ लोग राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने लोगों को सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें