रायपुर। विधानसभा सत्र के पहले दिन ‘विजन 2047’ पर हुई चर्चा से विपक्षी दल कांग्रेस के दूर रहने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह कैसा विपक्ष है, जो छत्तीसगढ़ आगे बढ़े, उसमें शामिल नहीं हुआ. विपक्ष को शामिल होना था, सही या गलत सभी पर चर्चा करनी थी. कांग्रेस की ऐसी उदासीनता समझ नहीं आती.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज पेश किया जाएगा वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट, विधायक लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव…
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन को पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि बड़े-बड़े पदों पर उन्होंने कार्यभार संभाला है. विचारों की स्पष्टता नितिन नवीन से आती है. अपने निर्णय पर अडिग कैसे रहना है, मैने उनसे सीखा है. हमारे साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बड़ा पद मिलता है, तो खुद का विश्वास बढ़ता है.

वहीं दिल्ली कांग्रेस की महारैली में प्रियंका गांधी के बैलेट से चुनाव कराने की चुनौती पर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच खुद काम नहीं कर पाती हैं, फिर ईवीएम पर उंगली उठाते हैं. ईवीएम गलत है तो फिर कांग्रेस को कोई नहीं सुधार सकता. कोई सिस्टम गलत है, तो उसको प्रूव करना चाहिए. जब खुद जीत जाते हैं तो ईवीएम सही हो जाता हैं, और हार जाते हैं तो गलत.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



