नितीन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर के सुकमा जिले के अंतर्गत सिलगेर के दौरे से लौट आए है. पुलिस लाइन हेलीपेड में उन्होंने पत्रकारों से दौरे को लेकर चर्चा कि. इस दौरन उन्होंने कहा कि, ”आज सिलगेर तक गए थे. वहां सभी बल के जवान मौजूद है और सभी जवानों में बहुत जोश है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को पुरवती गांव में चाय का निमंत्रण भेजा है”.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके पहले भी बस्तर जा चुके हैं क्या फिर से उनके आने की संभावना बन रही है? सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह वहां पर जवानों का भाव था, वहां जवानों के हौसले बुलंद है. अब अनियमित कुछ नहीं रहेगा अब निर्णय होगा. नक्सलियों से बातचीत और जवानों की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकार पूरी शिद्दत के साथ तैयार है कुछ अभियान पुराने चले भी थे, उन अभियानों का अध्ययन चालू है. जो जिला स्तर पर है उसको समूचे क्षेत्र पर लागू करने की भी योजना है. एक नई योजना के साथ विकास के कैंप वहां तक जा रहे हैं. सभी को प्रधानमंत्री आवास, घर का 500 यूनिट बिजली फ्री, उनके लिए खेतों में स्थाई पंप का कनेक्शन, आंगनवाड़ी स्कूल, अस्पताल, शुद्ध पानी सड़क मोबाइल टावर सब बनाकर दिया जाएगा. हर एक बसाहट में एक टीवी सेट और डीटीएच दिया जाएगा, किसान, सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, राशन पूरी तरह फ्री जहां विकास का कैंप पहुंच जाएगा, वहां आसपास के सभी कैंप में या विकास पहुंचेगी. इसकी घोषणा आज शाम या कल सुबह मुख्यमंत्री करेंगे.

सरकार का लक्ष्य यही है कि नक्सलवाद जल्द खत्म

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यही है कि नक्सलवाद जल्द खत्म हो भाजपा और विष्णु देव की सरकार का स्पष्ट मानना है. केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन के बाद यह बातें और स्पष्ट है कि विकास की गंगा शहरों तक सीमित ना हो और जंगलों में सुदूर गांव तक पहुंचे. सुदूर दक्षिण बस्तर में रहने वाले नौजवान भी अपने जीवन में उतना ही उत्साह का अनुभव कर सके जितना रायपुर का व्यक्ति करता है.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना सर्वोत्तम चयन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारत रत्न के लिए इससे योग्यतम चयन और क्या हो सकता है. जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए लगाया है. भारतीय समाज में जागरण का मुख्य आधार कोई रहे हैं तो वह लालकृष्ण आडवाणी है. समूचे भारत में जो लोग बोल नहीं पाते थे उनको आडवाणी जी ने बोलना सिखाया। उन्हें भारत रत्न मिलना सर्वोत्तम चयन है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक