कुंदन कुमार/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि लालू यादव हमेशा मजाकिया और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो की ठीक नहीं है.
‘दुर्भाग्यपूर्ण बयान है’
वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के शब्द का उपयोग कर वह बिहार के गौरवशाली इतिहास के साथ मजाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि वह और उनके परिवार किस तरह की सोच को लेकर राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण बयान है.
‘बिहार को बख्श देना चाहिए’
आगे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि उनकी सोच कैसी है और सोच के कारण ही इस तरह का बयान उनके मुंह से निकलते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि लालू यादव को अब बिहार को बख्श देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्यार में युवती 3 साल तक पार की हद, खेलता रहा लड़का और फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें