Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति में अनबन की खबरे सामने आने लगी है. CM फडणवीस और अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच अंदरूनी कलह सामने आई है. डिप्टी सीएम पवार ने मंगलवार रात अपने आवास पर NCP विधायकों की मीटिंग रखी थी. बैठक के बाद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.

Army Day: आर्मी डे परेड में गर्ल्स NCC-महिला अग्नवीर टुकड़ी ने किया मार्च पास्ट, पहली बार रोबोटिक डॉग्स ने लिया हिस्सा Watch Video

दरअसल सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के मंत्रियों के फैसलों को बिना किसी ठोस वजह के खारिज कर दिया. जानकारी के अनुसार एनसीपी कोटे से महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री हसन मुश्रीफ और सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटील ने अपने विभागों से संबंधित कुछ फैसले लिए. दोनों मंत्रियों के फैसलों को सीएम फडणवीस ने स्थगित कर दिया. इन्हीं कारणों से डिप्टी सीएम अजित पवार ने नाराजगी व्यक्त की है.

Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने मीटिंग की तस्वीर शेयर कर लिखा, “कल रात मेरे देवगिरी स्थित मेरे आवास पर एनसीपी विधायकों के साथ एक जरूरी बैठक की. इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुआ, राज्य की परेशानियों और पार्टी के भविष्य पर भी विस्तार से बात की गई.”

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बेड से उठ नहीं पा रहा ये मैच विनर

अंदरखाने से यह भी जानकारी मिली है कि अजित पवार ने नाराजगी व्यक्त कर कहा है कि महागठबंधन में रहने के लिए आपसी समन्वय बनाकर चलना होगा. अगर भविष्य में एक गठबंधन के रूप में आगे बढ़ने की प्लानिंग है तो तालमेंल बनाना बेहद जरूरी है. सीएम फडणवीस के फैसले पर अजित पवार ने इच्छा जाहिर की है कि फैसलों को निरस्त करने का निर्णय विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m