शिवम मिश्रा, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी और हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है. अलग-अलग चुनाव करने में 80 दिन लगता है. एक साथ होगा तो 35 दिनों में हो जाएगा. ऐलान एक साथ किया जाएगा, तो कह सकते है कि चुनाव एक साथ हुआ है. यह भी पढ़ें : IED Blast in Bijapur : नक्सलियों ने 3 साल पहले लगाई थी IED, जवानों के काफिले में थीं 9 गाड़ियां, 200 मीटर दूर पेड़ के पीछे से विस्फोट कर उड़ाई 8वीं गाड़ी
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कहा कि नागरिक निकायों के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की दृष्टि से यह (आरक्षण प्रक्रिया) सरकार की तरफ़ से अंतिम काम था, जो हमने कर दिया है. अब राज्य निर्वाचन चुनाव की तिथि का ऐलान करेंगे.
वहीं 9 तारीख़ को होने वाले भारतीय जनता पार्टी की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी. सभी विधायक और संसद मौजूद रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक