बस्ती. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर जमकर हमला बोला है. डिप्टी सीएम ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में गुंडे माफियाओं का बोलबाला था और पूर्ववती सरकार ने प्रदेश को अपराधियों का चारागाह बना कर छोड़ दिया था.
दरअसल, आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकासखंड गोपालपुर सलटौवा परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थेट जहां उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा. पाठक ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आई है, तब से विकास कार्यो को बढ़ावा मिला है और उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही हो रही है. लखनऊ कोर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कारवाई की जायेगी. इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से गुंडे माफिया या तो आत्मसमर्पण कर दिए हैं या प्रदेश छोड़ कर कहीं बाहर चले गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक