लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. 22 कर्मचारी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन सबके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी. वहीं, 1300 संविदा कर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिजली कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता के हित में हड़ताल खत्म करें.

बता दें कि हड़ताल से बिजली आपूर्ति चरमरा गई है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व मेरठ समेत कई शहरों में हड़ताल के पहले दिन ही जबरदस्त संकट पैदा हो गया. गोरखपुर और कानपुर में फैक्टरियों में औद्योगिक उत्पादन ठप हो गया. राजधानी लखनऊ का करीब एक-चौथाई हिस्सा बिजली संकट की चपेट में रहा. इस मामले में हाईकोर्ट भी सख्त हो गया है. उसने कर्मचारी नेताओं को तलब किया है. वहीं हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में सहयोग नहीं करने वाले कई कर्मियों को बर्खास्त किया गया. साथ ही एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

इसे भी पढ़ें – हड़ताली बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 22 कर्मचारी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, इतने बर्खास्त…

वहीं, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हड़ताली कर्मचारियों को चेताया है कि लाइन में फॉल्ट करने वालों को आकाश-पाताल से खोज निकालकर कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आपूर्ति को पूरे नियंत्रण में बताते हुए कहा कि प्रदेश में चार हजार मेगावाट सरप्लस बिजली है. उधर, हाईकोर्ट इलाहाबाद ने कर्मचारी नेताओं को अवमानना नोटिस जारी किया है.

महराजगंज में बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रभात सिंह समेत 9 लोग सस्पेंड

महराजगंज में बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रभात सिंह समेत 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसडीओ निचलौल अरविंद सिंह, आलोक गुप्ता, एसडीओ महराजगंज उपेंद्र नाथ चौरसिया, अवर अभियंता निचलौल चंदन यादव, जय प्रकाश सिंह, शशिकांत गुप्ता और पुष्कर उपाध्याय को भी सस्पेंड किया गया. एसडीओ और अवर अभियंता को आजमगढ़ संबद्ध किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक