लखनऊ. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्रस्टेशन और डिप्रेशन के शिकार हैं. वे अनर्गल बयानबाजी करके जनता को बरगलाना चाहते हैं. प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं. राहुल गांधी दिग्भ्रमित हैं. यूपी में औद्योगिक क्रांति आ रही है. हर क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम विपक्षियों को पच नहीं रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी कभी संभल तो कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं. अपनी हवाई बयानबाजी से जनता को उकसाना चाहते हैं. हाथरस में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि जनता उनकी असलियत जान चुकी है. आज उत्तर प्रदेश तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है. देश में हम जल्द ही नंबर एक के पायदान पर पहुंच जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी के बढ़ते कदम पच नहीं रहे हैं. वे राज्य को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं. आज यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश में हो रही है. यूपी मॉडल को अन्य राज्य अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अनुरोध है कि वे अपनी स्थिति को लेकर मनन करें. जनता अब उनसे तंग आ चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें