लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो शेयर कर यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा था कि उप्र के गोंडा मेडिकल कॉलेज में बीमार माँ के लिए स्ट्रेचर न मिला तो बेटे को उन्हें गोद में ‘जलमग्न अस्पताल’ के अंदर ले जाना पड़ा. भाजपा सरकार कुशासन के उदाहरणों की पोथी है. अब अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- UP में कोई कायदा-कानून नहीं! न तो नोटिस न ही सूचना, सीधे गरीब के घर पर चलावा दिया बुलडोजर, बेलगाम सिस्टम पर कब लगेगी लगाम?

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अखिलेश जी, आप कृपया तथ्यों पर बात करा करें. स्वास्थ्य जैसे अति संवेदनशील मुद्दे पर आपका बयान बेबुनियाद है. गोंडा मेडिकल कॉलेज के एक कथित वीडियो को आपने सोशल मीडिया पर अपलोड करने में लापरवाही बरती. प्रथम तथ्य तो यह है कि मरीज घनश्याम जी की मां नहीं, धर्मपत्नी हैं. वे अपनी पत्नी का डायलिसिस कराने के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. जहां उन्हें उचित सुविधाएं प्राप्त हुईं.

इसे भी पढ़ें- UP में मौत बांट रहा ‘सिस्टम’: जल शक्ति मिशन के तहत खोदा ‘जानलेवा गड्ढा’, गिरकर डूबने से 8 साल के मासूम की गई जान, किसकी गलती बनी काल?

आगे उन्होंने लिखा, पहले सिर्फ लखनऊ और बड़े शहरों में डायलिसिस होती थी, आज प्रदेश के सभी जनपदों में यह सुविधा उपलब्ध है. घनश्याम जी स्वयं इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने स्ट्रेचर की मांग नहीं की थी. आपको पुनः अपने कथनों पर विचार करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक