लखनऊ. BJP On Emergency: आज 25 जून है…आज ही के दिन 1975 को 21 महीने के लिए देश में इमरजेंसी लागू की गई थी…वो दौर था पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का…जिनकी सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आपातकाल की घोषणा की थी. इमरजेंसी की बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोल रहे हैं.

सत्ता-विपक्ष के लोग आरक्षण को करना चाहते हैं खत्म, दोनों ने मिलकर संविधान में किए कई संशोधन – मायावती

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस को रंगा सियार बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो इमरजेंसी लगाई थी उसकी हम घोर निंदा करते हैं. बीजेपी के अघोषित इमरजेंसी के सवाल पर बोले बृजेश पाठक कांग्रेस रंगा सियार है.

‘आज 50 साल बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ चेहरे बदले विचार नहीं’, CM योगी ने आपातकाल को लेकर बोला हमला

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये देश के लिए बहुत ही दु:खद दिन था, आज ही के दिन (25 जून 1975 को) कांग्रेस ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. देश आज पूरे भारतवर्ष में काला दिवस मना रहा है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने संविधान को पूरी तरह से धूल धूसित करने का काम किया है.

Yogi Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m