पीएम नरेंद्र मोदी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी भड़की हुई है. लालू यादव के बयान को लेकर अब उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है. पाठक ने कहा कि लालू यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लालू यादव जैसे नेताओं को तो राजनीति ही नहीं करनी चाहिए. बता दें रविवार को लालू यादव ने झारखंड में एक रैली को संबोधित किया था. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था.
क्या है ये नरेंद्र मोदी- लालू
लालू यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है. क्या है ये नरेंद्र मोदी. फालतू है. इस बार चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. हमारी ताकत के आगे भाजपा की कोई औकात नहीं है. इंडिया गठबंधन पूरे देश में एकजुट है. हमारी पार्टी है, हमारा दल है, हमारी ताकत है उसके सामने भाजपा कुछ भी नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक