मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी बिगुल बज चुकी है. इसी बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर पहुंचे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई मुद्दा नहीं, केवल विकास मुद्दा है.

इसे भी पढ़ें – UP By-election: CM योगी ने अपने हाथ में ली उपचुनाव की कमान; मैनपुरी, रामपुर और खतौली में करेंगे चुनावी जनसभा

ब्रजेश पाठक ने कहा कि चतुर्मुखी विकास योजनाएं हर दर पहुंची. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी की प्रचंड बहुमत से ऐतिहासिक जीत होगी. खतौली के लोग विकास चाहते हैं. बीजेपी ने प्रदेश से गुंडई बिलकुल बाहर कर दिया है.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी ने कानून का राज स्थापित किया है. शत-प्रतिशत बाहुबालियों का जमाना चला गया. गुंडे-लफंगे, लूच्चे और बदमाश समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश पुष्पित-पल्लवित होते हैं, लेकिन हमने कानून का राज स्थापित किया है.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ दाखिल रिट याचिका खारिज, याची पर हाईकोर्ट ने लगाया इतने हजार का हर्जाना

गौरतलब है कि बीजेपी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है. राजकुमारी सैनी विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं. जबकि इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी ने मदन भैया को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को परिणाम आएगा.

इसे भी पढ़ें – लव, सेक्स और धोखा: शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से दुष्कर्म, आरोपी के भाई ने भी ब्लैकमेल करके लूटी आबरू, नौकरी के नाम ठगे 2 लाख

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें