लखनऊ. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को पीजीआई में आयोजित ब्रस्कॉन 2023 में कहा कि कैंसर से घबराएं नहीं. डटकर मुकाबला करें. नई तकनीक और दवाओं से इसे मात देना आसान हो चुका है. यूपी में पीजीआई, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान, केजीएमयू, लोहिया और वाराणसी के टाटा जैसे संस्थानों में सभी प्रकार के कैंसर का सटीक इलाज हो रहा है. समय पर मरीजों को पुख्ता इलाज मिल रहा है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कैंसर गंभीर बीमारी है. इसकी पुष्टि के साथ मरीज और तीमारदार घुट-घुटकर जीने को मजबूर होते हैं. हर वक्त बीमारी के बारे में सोचते हैं और इलाज कराने से घबराते हैं. मगर नई तकनीक और दवाओं से कैंसर की लड़ाई आसान कर दी है. प्रदेश में सभी तरह के कैंसर का आधुनिक इलाज उपलब्ध है. कैंसर से जंग में आत्मविश्वास जरूरी है. स्तन कैंसर पीड़ित माताएं और बहन हिम्मत और हौसले से कैंसर को मात दे सकती हैं. कैंसर की बढ़ती रफ्तार ने डॉक्टरों के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. इसे स्वीकारें और मेहनत से इलाज के और विकल्प खोंजें. स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाएं, ताकि शुरुआत में ही रोग का पता लग सके. डॉक्टर इलाज की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दें.

इसे भी पढ़ें – Health Tips : डिब्बाबंद अचार से लेकर रिफाइंड शुगर और ये सभी चीजें बनती हैं कैंसर का कारण, आप भी खाने से पहले दस बार सोचें …

मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल संस्थान उप निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कैंसर महामारी की तरह फैल रही है. जीवनशैली और खानपान भी वजह हो सकती है. टाटा मरीजों को आधुनिक इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. दूसरे संस्थानों को अपग्रेड करने में भी मदद कर रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक