
अनूप मिश्रा, बहराइच. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कैसरगंज में आयोजित सदस्यता सम्मान समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या में शामिल हर एक आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और फास्ट्रेक में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को शासन ने संज्ञान में लिया है. इस हत्या के पीछे जो भी साजिशकर्ता होंगे वह बख्से नहीं जाएंगे. वह बेनकाब होंगे और उनके खिलाफ भी करी कार्रवाई की जाएगी.

इधर मायावती पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. बृजेश पाठक के की ओर से मायावती के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर आगामी किसी नई रणनीति का अंदेशा तो नहीं, अब सवाल ये उठता है कि मायावती के सवाल पर बृजेश पाठक ने चुप्पी क्यों साध ली.
इसे भी पढ़ें : पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या : 10 दिन पहले मिली थी धमकी, ‘कलम के सिपाहियों’ की भी रक्षा नहीं कर पा रहा सीएम योगी का सिस्टम?
खबर के चलते हत्या की आशंका
बता दें कि शनिवार को सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार दोपहर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक को टक्कर गिराया. फिर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. परिजनों के मुताबिक राघवेंद्र की किसी खबर को लेकर पत्रकार की हत्या की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें