बाराबंकी. शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी मे स्थापित वार्ड का औचक निरीक्षण करके वहां पर पहले से भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और किसी तरह की व्यवस्था मे कमी होने पर पूरी जिम्मेदारी अस्पताल की होने की बात कही. औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बृजेश कुमार भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने कहा की वर्तमान मे प्रदेश की जनता मच्छर जनित बीमारी डेंगू से लड़ रही है डेंगू से बचाव के लिए जो भी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं है, उसे जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे जिसकी वजह से किसी भी डेंगू के मरीज को अपनी जान नही गवानी पड़ेगी.
रफी अहमद किदवई जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को डिप्टी सीएम बनने के बाद दूसरी बार दौरा किया है. इससे पहले उन्होने औचक निरीक्षण किया था जिसमे वो स्वयं ही पर्चा बनवाने के लिए पर्चा वाले काउंटर पर लगी लाइन मे लग गए थे और वहां पर्चा बनाने वाले काउंटरों को बढ़ाने की बात कहकर गए थे. उन्होने आज कहा की अस्पताल मे आए किसी भी मरीज का इलाज करना हमारी प्राथमिकता है और यदि किसी को रिफर किया जाता है तो वो मरीज जिस भी बीमारी से पीड़ित से उसके विशेषज्ञ डॉक्टरों के न होने पर ही उसे रिफर किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश…
वहीं जिला अस्पताल मे मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता सही न मिलने पर भोजन उपलब्ध कराने वाली कैंटीन को समाप्त करने का सीएमएस को निर्देश दिया. वहीं औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला अस्पताल की ओपीडी भी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और अस्पताल परिसर मे गंदगी देख उन्होने ने सीएमएस को निर्देशित किया कि ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए इसकी व्यवस्था तत्काल ठीक करवाईए और यहां साफ-सफाई की जरूर जरूरी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक