Eknath Shinde Return to Village: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे एक बाऱ फिर CM देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से नाराज हो गए हैं। हालात यह है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे एक बार नाराज होकर एक बार अपने गांव चले गए हैं। उनकी नाराजगी ऐसे समय में सामने आई है, जबकि मुख्यमंत्री फडणवीस खुद विदेश दौरे पर हैं।

Trump-Melania Kiss Video: शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को इस अंदाज में किया ‘किस’, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आई फनी कमेंट्स की बहार

बता दें कि रिकॉर्डतोड़ बहुमत से महाराष्ट्र की सत्ता (Maharashtra Politics) में आने के बाद भी महायुति (MahaYuti) गठबंधन में सरकार बनने के पहले से शुरू हुआ रूठने-मनाने के दौरान सरकार बनने के बाद भी जारी है। महायुति गठबंधन की तीनों पार्टियां शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का फूफा-जीजा की तरह मुंह फुलाने का दौर जारी है।

Halal Certificate: आटा, बेसन, सीमेंट और सरिया तक को दिया हलाल सर्टिफिकेट, सुप्रीम कोर्ट में छिड़ी नई बहस

कभी मंत्री पद को लेकर तो कभी विभागों को लेकर. अब दो जिलों के गार्जियन मिनिस्टर (Guardian Minister) को लेकर विवाद महायुति में विवाद चल रहा है। शिंदे की शिवसेना गार्जियन मिनिस्टर की नियुक्ति पर नाराज चल रही है। गार्जियन मिनिस्टर यानी वो मंत्री जो किसी विशेष जिले के विकास की देखरेख के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

‘मेरे प्यारे दोस्त ट्रंप…’, PM नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, भेजा ये खास संदेश

शिंदे की नाराजगी की वजह

दरअसल महायुति सरकार में रायगढ़ और नासिक जिले में गार्जियन मिनिस्टर की नियुक्ति हुई है। इसमें बीजेपी के कोटे से गिरीश महाजन को नासिक की जिम्मेदारी मिलीष वहीं NCP के कोटे से पार्टी अध्यक्ष सुनील तटकरे की बेटी और मंत्री आदिति तटकरे को रायगढ़ जिले का प्रभार मिला है। इन दोनों जिलों के प्रभारी के लिए शिवसेना ने सरकार से डिमांड की थी। जब बात नहीं मानी गई तो एकनाथ शिंदे नाराज हो गए और एक बार फिर अपने गांव चले गए।

शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिया झटका, कुछ ऐसा कहा जिससे ‘आतंकिस्तान’ की उड़ गई नींद- Donlad Trump On Pakistan

दोनों गार्जियन मिनिस्टर की नियुक्ति पर फिलहाल होल्ड 

हालांकि बीजेपी उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी से गिरीश महाजन और चंद्रकात बावनकुले को लगाया गया है। शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए फिलहाल दोनों जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति होल्ड कर दी गई है।

Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, बंदूक पर नहीं मिले आरोपी के उंगलियों के निशान, मृतक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से रेप करने का आरोपी था

विदेश दौरे पर हैं सीएम फडणवीस 

एकनाथ शिंदे की नाराजगी भी तभी सामने आई है, जब फडणवीस 20 से 24 जनवरी तक देश से बाहर हैं। उम्मीद यही है कि उनके आने के बाद शिंदे की नाराजगी पर बात होगी, लेकिन तब तक महाराष्ट्र की सियासत में नाराज शिंदे एक अहम किरदार बने रहेंगे।

‘अपवित्र’ रिश्ता: पति ने पत्नी को नशा देकर संबंध बनाने का वीडियो बनाया और दोस्तों को भेज दिया, उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना नहीं कर सकते आप, पढ़े खबर

अजित पवार ने भी जताई थी नाराजगी
गौरतलब है कि इससे पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक फैसले पर गंभीर नाराजगी जताई थी। सीएम ने एनसीपी के दो कैबिनेट मंत्रियों के फैसलों को रद्द कर दिया था, जिससे एनसीपी चीफ आहत हो गए थे। चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री हसन मुश्रीफ और सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटील के निर्णय पर मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया था। इसपर अजित पवार ने कहा था कि अगर वह चाहते हैं कि महायुति में सब साथ बढ़ें तो कोई भी फैसला लेने से पहले चर्चा करनी चाहिए।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m