उन्नाव. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को उन्नाव प्रवास पर थे. यहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan cricket match) को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज सीधे तौर पर नहीं होगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “बड़े टूर्नामेंट में भारत खेलेगा और जीतेगा”. भारत-पाक के बीच सीरीज नहीं होगी.

मौर्य ने अपने बयान में कहा कि ‘ईंट का जवाब पत्थर से देना भारतीय सेना जानती है और भारत ने जवाब देने का काम किया है. पर मैच जो ये अभी भारत सरकार ने ही तय किया है, इसमें भारत-पाकिस्तान के सीधे कोई मैच नहीं होंगे. लेकिन अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा जैसे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी होगी तो उसमें भारत जिसके खिलाफ भी मैच होगा खेलेगा और जीतेगा.’

इसे भी पढ़ें : सबका छोड़िए, यहां अपनों का विश्वास नहीं जीत पा रही भाजपा… लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का UP सरकार से उठा भरोसा, कहा- सबकी मिलीभगत और…

बता दें कि पहलगाम में पाकिस्तान की ओर से हुए आतंकी हमले के बाद से ही जब भारत और पाकिस्तान मैच की बात आई तो शुरू से ही इसका विरोध किया जा रहा है. विपक्ष भी लगातार इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि जिन्होंने हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा उसके साथ मैच नहीं हो सकता है. विपक्ष का ये भी कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को पानी नहीं दे रहा है तो फिर ये मैच खेलना भी जरूरी नहीं है.