लखनऊ. बिहार में जातीय जनगणना होने के बाद देश भर में सियासत तेज हो गई है. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इसका समर्थन किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं भी जातीय जनगणना का समर्थक हूं. मैं इसका कतई विरोधी नहीं हूं. मैं भी चाहता हूं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.
उन्होंने कहा है कि जो लोग आज जातीय जनगणना के नाम पर सियासत कर रहे हैं, उन्हें यह जवाब भी देना चाहिए कि जिन जातियों के वह हिमायती होने का दावा कर रहे हैं, वह जातियां आज भी इतनी गरीब और सामाजिक आर्थिक व शैक्षिक नजरिया से पिछड़ी हुई क्यों है. विपक्षी पार्टियों और नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जब वह सत्ता में थे, तो उन्होंने इन जातियों के लिए क्या किया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.
इसे भी पढ़ें – जातीय जनगणना पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- मनुवादियों को नहीं दिखाई पड़ रही 90% SC, ST, OBC की गरीबी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के पक्ष में जिस तरह तेजी से माहौल बनता जा रहा है, उससे विपक्षी खेमे में बेचैनी पैदा हो गई है. विपक्षी पार्टियों को अपनी हार साफ तौर पर नजर आ रही है, इसी वजह से वह अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपना बचाव करने में जुट गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है हर गरीब समान है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक